प्रतिभा पर गर्व: 90 % से अधिक अंक लाने वाले 506 बच्चे सम्मानित

by Carbonmedia
()

दैनिक भास्कर, ओमेक्स और आईएमएस इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन रविवार को गुरु नानक देव भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में उन होनहार 506 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक हासिल कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की मेहनत को सार्वजनिक रूप से सराहना देना और उन्हें प्रोत्साहित करना था, ताकि वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करें। समारोह में शहर के प्रमुख स्कूलों से छात्रों ने भाग लिया। मंच पर छात्रों को एसीपी क्राइम जतिन बंसल, एडीसी जगराओं कुलप्रीत सिंह, डीईओ सेकेंडरी डिंपल मदान और डीईओ प्राइमरी रविंदर कौर ने सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। इस दौरान गुजरांवाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति के गानों पर बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईडीपी, लॉन्चपैड आईएएस, पालजी बेकरी और मनराम बलवंत राय जैसे संस्थानों ने सह-प्रायोजक की भूमिका निभाई। आईएमएस इंस्टीट्यूट की ओर से विशेष रूप से कैट, आईपीमैट और क्लैट जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स भी साझा किए गए। समारोह के दौरान अतिथियों ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि ये सम्मान सिर्फ छात्रों का ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत का भी प्रतीक है। मंच पर कई छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किए कि किस तरह उन्होंने कठिनाई के बावजूद लगन से पढ़ाई की और ये मुकाम हासिल किया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर तक चलता रहा। मंच पर प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देखकर दर्शकों ने कई बार तालियों की गूंज से उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर ओमेक्स से तन्मय बंसल, आईएमएस के एमडी मनीष दीवान, आईडीपी से स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजर तान्या मुथरेजा, पालजी बेकरी से परमप्रीत सिंह, लॉन्चपैड आईएएस के संस्थापक सुमित शर्मा मनराम बलवंत राय से विनीत बत्रा और सह-संस्थापक अभिनव शर्मा, मनीराम बलवंत राय संस्था से प्रतिनिधि मौजूद रहे। पालजी बेकरी के परमप्रीत ​िसंह को सम्मानित किया। मेधावी स्टूडेंट्स के साथ एसीपी क्राइम जतिन बंसल, ओमेक्स के तन्मय बंसल, डीईओ प्राइमरी रविंदर कौर, डीईओ सेकेंडरी डिंपल मदान और एडीसी जगराओं कुलप्रीत सिंह।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment