प्रदेश के 6 कमीश्नरी जिलों में अध्यापकों की परीक्षा:पीएम श्री व मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए 12 हजार 320 अध्यापक 42 सेंटरों पर

by Carbonmedia
()

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब पीए श्री स्कूल व मॉडल संस्कृति स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कान्वेंट व निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा के प्रारंभिक वर्षाे से ही बेहतरीन व अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की शुरूआत सरकार द्वारा की गई है। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी यहां तैनाती के लिए अब विशेष परीक्षा से गुजरना होगा। इन विशेष स्कूलों में तैनाती पाने वाले अध्यापकों को इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए विशेष परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूलों में आवेदन करने वाले प्रदेश के 12 हजार 320 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली है। जिनमें प्रिंसिपल, एलीमैंट्री स्कूल हैडमास्टर, प्राईमरी टीचर, हैड टीचर, पीजीटी, टीजीटी व हैडमास्टर के पद शामिल है। परीक्षा के बारे में बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार व बोर्ड के सचिव मुनीष नागपाल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 6 कमीश्ररी अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, गुडग़ांव व करनाल में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षाओं की पारदर्शिता के लिए हर परीक्षा केंद्र पर बोर्ड द्वारा नोडल अधिकारियों व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए आज सुबह 4 बजे प्रश्न पत्रों को 6 जिला मुख्यालयों पर जीयो लोकेशन तकनीक के माध्यम से भेज दिया गया है। प्रश्न पत्र की गाड़ी यदि एक मिनट भी कहीं रूकती है तो लोकेशन के माध्यम से बोर्ड को पता लग जाएगा तथा प्रश्न पत्र ले जाने वाले स्टाफ को इसका उचित कारण भी बताना होगा। इन परीक्षाओं की पारदर्शिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों के उडऩदस्ते भी जिलों में लगाए गए है। 88 अध्यापकों के रोल नंबर नहीं किए जारी इस परीक्षा के लिए 88 ऐसे अध्यापकों को रोल नंबर नहीं जारी किए गए है, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक थी। ऐसा शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर नीति के तहत किया गया है। इन परीक्षाओं में कुल 12 हजार 320 अध्यापकों को इन विशेष स्कूलों में तैनाती के लिए आज परीक्षा ली जा रही है। 5 जुलाई को घोषित होंगे रिजल्ट उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम 5 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा एलीमैंट्री हैड व पीआरटी के लिए 70 नंबर की होगी व अन्य के लिए 60 नंबर की है। इन परीक्षाओं के लिए प्रिंसिपल पद के लिए 311, पीजीटी के लिए 6799, टीजीटी के लिए 2524, पीआरटी के लिए 2636, एलीमैंट्री स्कूल हैड के लिए 50 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा। बदल सकती हैं HTET परीक्षा तिथि 26 व 27 जुलाई को होने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यह परीक्षा अपनी निर्धारित समय पर होगी, परन्तु इन्ही तारीखों को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) है। इसके चलते राज्य सरकार को बोर्ड ने लिखकर भेजा है। राज्य सरकार की अनुशंसा पर तिथियों में बदलाव की संभावना भी हो सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के 218 मॉडल संस्कृति व 250 पीए श्री स्कूलों में इस परीक्षा में मैरिट में आए अध्यापकों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment