प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा- मकानमालिक को ही उठवा लिया जाएगा… निशाने पर RJD-कांग्रेस

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को ऐसा पक्का मकान मिलना असंभव था. इन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे. डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं मकानमालिक को ही उठवा लिया जाएगा. 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा आरजेडी वाले कभी आपको पक्का घर नहीं दे सकते. आज बिहार आगे बढ़ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताएं-बहन हैं. आज मैं देख रहा था लाखों बहने हमें आशीर्वाद दे रही थीं. पीएम मोदी ने महिलाओं से कहा कि याद करिए जब आपको 10 रुपया भी होता था तो छुपाकर रखना पड़ता था. उन्होंने कहा कि ना बैंकों में खाता होता था ना कोई बैंकों में घुसने देता था. गरीब का स्वाभिमान क्या होता है ये मोदी जानता है. पीएम मोदी ने कहा, “गरीब के लिए दरवाजे कैसे नहीं खोलेंगे? हमने अभियान चलाकर खाते खुलवाए. इसके बाद योजनाओं का पैसा इन खातों में मैंने भेजना चालू किया.”
(यह खबर अपडेट हो रही है)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment