प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद बढ़ने लगे खालिस्तानी प्रदर्शन:15-17 जून को रहेंगे कनाडा में; प्रदर्शनकारियों की कार पर दिखा पाक झंडा

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा जाने की घोषणा के बाद से ही खालिस्तानी प्रदर्शनकारी एक्टिव हो गए हैं। जगह-जगह खालिस्तान की मांग रखते हुए रैलियां निकाली जा रही हैं। वहीं भारत विरोध नारे भी लग रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार चैलेंज भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी दावा किया था कि उसके समर्थक प्रधानमंत्री मोदी को घेरेंगे। रविवार को कनाडा के वेंकूवर में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों की तरफ से रैली निकाली गई। खास बात है कि इस रैली में 50 से अधिक समर्थक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी जुटाने में असमर्थ रहे। लेकिन इस प्रदर्शन में एक सबसे हैरान करने वाली बात थी कि प्रदर्शनकारियों की कार पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ था और वे सबसे ऊंचा भी था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब, हिमाचल व हरियाणा को खालिस्तान बनाने के नारे लगाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को मारने व भारत के विरुद्ध नारे भी लगाए। कनाडाई नागरिक प्रदर्शनकारियों से परेशान कनाडा के रहने वाले लोग अब खालिस्तानियों के इस तरह के प्रदर्शन से परेशान हो गए हैं। रविवार छुट्‌टी के दिन उनकी तरफ से प्रदर्शन किए जाते हैं, जिसके चलते सड़कें अवरुद्ध होती हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस प्रदर्शन में भी एक कनाडाई नागरिक ने खालिस्तानियों को गालियां निकालते हुए अपनी भड़ास निकाली। उसके बोल थे- नो बॉडी केयर्स, गो होम (यहां तुम्हारी किसी को परवाह नहीं, घर चले जाओ)। कनाडा पीएम का प्रधानमंत्री मोदी को न्योता बता दें कि कनाडा ने अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होने वाले G7 समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी को न्योता भेजा है। इसके लिए कनाडा के PM मार्क कार्नी ने PM मोदी को फोन किया है। मोदी ने X पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी थी। आतंकी पन्नू का दावा- PM मोदी ने निज्जर की हत्या का आदेश दिया प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थक अपनी रैली में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, जरनैल सिंह भिंडरांवाला और दीप सिद्धू की तस्वीर लेकर चल रहे थे। दो दिन पहले खालिस्तानी आतंकी व सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने सरी गुरुद्वारा के अध्यक्ष और खालिस्तान जनमत संग्रह के संयोजक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश जारी किया। कहा कि मोदी को निज्जर की हत्या के साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मस्जिदों पर हमले और ननकाना साहिब को बम से उड़ाने की कोशिश के आरोप में जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा। 2023 में हरदीप निज्जर की हत्या हुई थी 18 जून, 2023 की शाम को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास निज्जर को 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। वह गुरुद्वारा के बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिला और उसकी वहीं मौत हो गई। निज्जर इस गुरुद्वारा का प्रमुख भी था। भारत-कनाडा संबंधों में खटास इसके बाद कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों की भूमिका हो सकती है। भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने अपने राजनयिक संबंधों को डाउन ग्रेड कर लिया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment