साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ–साथ हिंदी सिनेमा में भी प्रभास काफी चर्चित नामों में से एक हैं. उनके स्टारडम की मिसाल दी जाती है. हालांकि पिछले कुछ फिल्मों में उनका परफॉर्मेंस डाउन रहा जिसे लेकर लोगों ने कई बातें बनाई. अब अभिनेता अपने स्टारडम का प्रूफ देने के लिए एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.
फिल्में 3 लेकिन स्क्रीन पर प्रभास दिखेंगे 4 बारप्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ इस साल 5 दिसंबर को ‘धुरंधर’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया. अब ये अनाउंसमेंट हुई है कि इस फिल्म को आप 2026 में 9 जनवरी से सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
एक्टर की अगली फिल्म की बात करें तो ‘सालार’ के सक्सेस के बाद मेकर्स इसके अगले पार्ट के साथ आने वाले हैं. सालार पार्ट 2 भी अगले साल ही थिएटर्स में दस्तक देगी.
प्रभास को अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ में देखा गया था. अब इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत से शुरू होगी और रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा.
अब आपके मन में ये सवाल होगा कि जब फिल्में 3 हैं तो एक्टर को पर्दे पर 4 बार कैसे देखा जाएगा? ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए प्रभास के फैंस को एक खुशखबरी दी है.
Baahubali…The beginning of many journeys.Countless memories.Endless inspiration.It’s been 10 years.Marking this special milestone with #BaahubaliTheEpic, a two-part combined film.In theatres worldwide on October 31, 2025. pic.twitter.com/kaNj0TfZ5g
— rajamouli ss (@ssrajamouli) July 10, 2025
प्रभास के फैंस के लिए है मेगा सरप्राईज पॉपुलर एक्टर प्रभास की पिछले कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. इन फिल्मों में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष का नाम शामिल है. उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर कितनी आलोचना हुई थी और फिल्म को कितना ट्रोल किया गया था इस बात से तो सभी वाकिफ हैं.
लेकिन अब इस फिल्म का कलंक मिटाने के लिए एस. एस राजमौली ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. हाल ही में फिल्ममेकर ने अपने एक्स अकाउंट ( पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर बाहुबली: द एपिक की अनाउंसमेंट की है.
क्या है बाहुबली: द एपिक?’बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ से ऑडियंस के इमोशंस जुड़े हुए हैं. इस फिल्म के जरिए ही प्रभास को लोगों ने अपने दिल में जगह दी. लेकिन जब बाद में उनकी फिल्मों का परफॉर्मेंस देखा तो ऑडियंस का प्रभास से भरोसा उठ गया और शायद कहीं न कहीं उनके स्टारडम को भी आहत हुआ.
अब ‘आदिपुरुष’ के कलंक को मिटाने के लिए प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘बाहुबली पार्ट 1’ और ‘बाहुबली पार्ट 2′ का कंबाइन रिलीज,’बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरो में होने वाला है. इस घोषणा से फैंस बेहद उत्साहित हैं.
कई लोगों ने सुझाव दिया कि रिलीज डेट को प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर 2025 पर शिफ्ट किया जाए, ताकि और भी ज्यादा उत्साह देखने को मिले. इस फिल्म का पहला पार्ट 2 घंटे 38 मिनट, दूसरा पार्ट 2 घंटे 47 मिनट, अब तीसरा 5 घंटे 27 मिनट का होगा. फिल्ममेकर ने बाहुबली के 10 साल पूरे होने की खुशी में ये अनाउंसमेंट की है.