पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन अंतर्गत मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. गांव के पास ईंट भट्ठे के लिए निकाली गई मिट्टी से बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से बना अस्थायी तालाब मासूमों के लिए जानलेवा साबित हुआ. इसी तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मेजा थाना पुलिस के साथ एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. चारों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घर से खेलने के लिए गए थे मासूमएसीपी मेजा के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे और तभी से लापता थे. परिजन पूरी रात बच्चों को खोजते रहे और पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में लगी रही. बुधवार सुबह गांव के पास बने गड्ढेनुमा तालाब में बच्चों के शव नजर आए.
तालाब डूबने से इन बच्चों की हुई मौतप्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी बच्चे खेलते हुए ईंट भट्ठे के पास चले गए थे, जहां ईंट निर्माण के लिए खेतों से मिट्टी निकाली गई थी. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से अस्थायी तालाब बन गया था. आशंका है कि खेलते समय बच्चे इनमें गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतकों में हीरालाल की 3 वर्षीय बेटी वैष्णवी, 5 वर्षीय बेटा हुनर, संजय का 5 वर्षीय बेटा केसरी और विमल का 5 वर्षीय बेटा कान्हा शामिल हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांचएसीपी संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल किसी आपराधिक एंगल के संकेत नहीं हैं, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: ‘ये कैसा रामराज्य? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!’, सपा नेता ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
प्रयागराज में तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच
2