Prayagraj News: प्रयागराज में भीम आर्मी वालों द्वारा किए गए बवाल के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि- प्रदेश की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना सरकार की पूरी जिम्मेदारी है लेकिन प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद को रोकना नहीं चाहिए था. उन्हें कौशांबी के उस परिवार से मिलने देना चाहिए था, हम भी अपने सांसद के साथ वहां पर गए थे. पूरा सहयोग किया गया, लेकिन सरकार द्वारा इस घटना को जानबूझकर प्रवोक किया गया है. यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
इटावा में कथावाचक की पिटाई मामले में अभी भी सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि- इटावा की घटना पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार की फेलियर है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, जो भी कानून व्यवस्था को लेकर घटना हो रही है, उस पर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए. वही कथावाचक की जाति वाले सवाल पर स्पष्ट किया की – पूजा पाठ करना भगवान के प्रति आस्था इस देश में सबकी रही है और सभी लोगों को अपनी आस्था के साथ जुड़े रहना चाहिए.
“हिंदी भाषा को अनिवार्य कर देना चाहिए – अजय रायमहाराष्ट्र में हिंदी भाषा की अनिवार्यता के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि – इस देश के कोने-कोने में हमारी मातृभाषा हिंदी है और इसको बढ़ावा देना चाहिए, हिंदी को अनिवार्य कर देना चाहिए. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के रथयात्रा स्थित जगन्नाथ मेले में पहुंचकर पूजन किया.
ये भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा ने बजरंगदल को बताया आतंकवादी संगठन, सरकार से की प्रतिबंध लगाने की मांग
प्रयागराज में भीम आर्मी के बवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय की प्रतिक्रिया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
3