UP News: प्रयागराज के यमुनानगर जोन के करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में रविवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 85 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने वीडियो फुटेज की मदद से 10 और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत रविवार को हुई, जब आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद इसौटा गांव में एक दलित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इससे नाराज होकर चंद्रशेखर के समर्थकों ने भड़ेवरा बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया.
ग्रामीणों और चंद्रशेखर के समर्थकों में झड़प
ग्रामीणों और चंद्रशेखर समर्थकों के बीच जमकर झड़प, पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी हुई. उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और कुछ में आग भी लगा दी. इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागे. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत 54 लोगों को नामजद किया है, जबकि 550 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस-एसओजी टीमें लगीं हैं
पुलिस के साथ-साथ एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्विलांस टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। लगातार सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा सके.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वर्तमान में क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है.
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. वहीं,सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं.
(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट )
प्रयागराज में हिंसा का वीडियो खंगालकर 10 और आरोपी पकड़े, कुल 85 की हुई गिरफ्तारी
6