प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की रखी मांग

by Carbonmedia
()

Praveen Khandelwal News: दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रविवार को एक पत्र लिखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन रखने की मांग की है.
उन्होंने इसे भारत रत्न अटलजी की स्मृति को राष्ट्र की राजधानी में अमर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक पहल बताया है. वहीं दूसरी ओर सांसद प्रवीण खंडेलवाल की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया गया है. 
सीएम रेखा गुप्ता ने भी की थी यही मांग
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी हाल में दिल्ली जंक्शन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का समर्थन किया था.  प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि वो इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री वैष्णव से मिलेंगे और संसद के अगले सत्र में इस विषय को संसद में उठायेंगे भी.
खंडेलवाल ने रेल मंत्री वैष्णव को भेजे अपने पत्र में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे प्रमुख, व्यस्ततम और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. इसका नामकरण अटलजी जैसे महान नेता के नाम पर होना न केवल उचित होगा, बल्कि दिल्ली और देश के नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा.
उन्होंने कहा कि अटलजी का जीवन राष्ट्र सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, और समावेशी विकास को समर्पित था. उनके कार्यकाल में भारत ने बुंनियादी ढांचे, परमाणु शक्ति, वैश्विक पहचान और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचार, एक कवि, और एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पूरे देश को दिशा दी. 
इसे भी पढ़ें: रेप मामले में पटेल नगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, मर्डर केस में मिल चुकी है उम्र कैद की सजा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment