HM ने राजस्थान लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा। रोल और रिस्पांसिबिलिटी : जरूरी स्किल : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक HM में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ग्लोबल बेनिफिट्स :
कंपनी के सभी एम्प्लॉई को HM से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। जॉब लोकेशन : ये पोस्ट राजस्थान के जोधपुर शहर के लिए है और ये परमानेंट पोस्ट होगी। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। Apply Now कंपनी :
HM एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है। ————– सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें… प्राइवेट नौकरी:Flipkart में ट्रेनर की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, 1 साल एक्सपीरियंस जरूरी ई-कॉमर्स कंपनी, Flipkart ने ट्रेनर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर वीडियो ट्रेनिंग, नई हायरिंग की ट्रेनिंग, OJT मैनेजमेंट आदि की जिम्मेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें….
प्राइवेट नौकरी:HM ने राजस्थान के लिए स्टोर मैनेजर की वैकेंसी निकाली; 9 लाख तक हो सकती है एनुअल सैलरी
9