मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पवनी स्थित एक घर में आयोजित चंगाई सभा (प्रार्थना सभा) उस वक्त विवादों में आ गई, जब बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह उर्फ तेजस अपने समर्थकों संग मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गांव के संजय कुमार प्रजापति के घर पर यह सभा आयोजित की गई थी, जिसमें क्षेत्र के 10 गांवों से करीब 400 महिलाएं एकत्रित हुई थीं.
बजरंग दल ने इस सभा को धर्मांतरण की कोशिश बताया है. प्रांशु सिंह का आरोप है कि यहां भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं और उन्हें ‘चंगाई’ (धार्मिक उपचार) के नाम पर गुमराह किया जा रहा था. उन्होंने दावा किया कि मौके से सभी के पास बाइबल बरामद हुई और सभा के आयोजक संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
चंगाई सभा में शामिल महिला पूनम के मुताबिक, वह दवाओं और झाड़-फूंक से परेशान होकर यहां प्रार्थना में शामिल होने आई थी. उसके मुताबिक, यहां सिर्फ दुआओं से फायदा हुआ और किसी प्रकार का खर्चा नहीं हुआ.
‘महिलाओं को धर्मांतरण के लिए किया जा रहा प्रेरित’
बजरंग दल के अनुसार, यह सब “प्रार्थना सभा” के नाम पर धर्मांतरण की प्रक्रिया थी. संगठन ने आरोप लगाया कि विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था और ‘दुख-दर्द से मुक्ति’ का लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म की ओर मोड़ा जा रहा था.
पुलिस ने आयोजक संजय कुमार को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पर घोसी पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की. पुलिस ने संजय कुमार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन पूरे मामले की सत्यता की जांच में जुट गया है. इस प्रकरण से क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं, और धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
‘मैं गला काट देता…’, संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
प्रार्थना सभा में बजरंग दल की दबिश से हड़कंप, पुलिस ने हिरासत में लिया आयोजक
2