प्रियंका चतुर्वेदी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, BJP में जाने की चर्चा पर साफ किया रुख

by Carbonmedia
()

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार (4 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. 
उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”कल मैंने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मैं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं पर उनके बहुमूल्य समय और विचारों के लिए उनका धन्यवाद करती हूं.”
पीएम मोदी से प्रियंका चतुर्वेदी की मुलाकात के बाद कई यूजर्स ने दावा किया कि वो बीजेपी में शामिल होंगी. इस दौरान यूजर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका चतुर्वेदी के शामिल होने का भी जिक्र किया. 

Joins BJP when?
— Samarpit (@Imsamarpit) August 5, 2025

प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया रिएक्शन!
हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने इसको लेकर कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन उन्होंने अमित शांडिल्य के एक्स पोस्ट को री-पोस्ट किया है. अमित शांडिल्य ने कहा, ”सिर्फ एक सह-सांसद के रूप में उनसे मिलना ही कुछ लोगों को चुभ गया है. यही लोग दूसरों को “असहिष्णु” कहते हैं.”

Apparently, just meeting him as a fellow MP has triggered the usual suspects. They call others “intolerant.” https://t.co/C9XThtNdGI
— Amit Schandillia (@Schandillia) August 5, 2025

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (यूबीटी) की तेजतर्रार मानी जाने वालीं प्रवक्ता हैं. वो कांग्रेस में भी रह चुकी हैं. साल 2010 में वो कांग्रेस में शामिल हुईं और साल 2012 में उन्हें उत्तर-पश्चिम मुंबई से भारतीय युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया गया.
साल 2019 में शिवसेना (यूबीटी) में हुईं शामिल
फिर उन्होंने साल 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. शिवसेना में शामिल होते समय उन्होंने कहा कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक साधारण शिवसैनिक के रूप में काम करना चाहती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी अप्रैल 2020 में राज्यसभा की सांसद बनी थीं, उनका कार्यकाल अगले साल खत्म हो जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment