एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने एतराज, मुझसे शादी करोगी, अंदाज, वक्त जैसी कई फिल्मों में काम किया था. एक समय पर दोनों के अफेयर की अफवाह भी उड़ने लगी थीं. उस वक्त अक्षय कुमार शादीशुदा थे. अब फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने अक्षय और प्रियंका के रूमर्ड अफेयर को लेकर रिएक्ट किया है.
जब फिल्म की शूटिंग के बीच हुआ बवाल
बॉलीवुड बबल से बातचीत में सुनील दर्शन ने कहा कि उन्होंने फिल्म बरसात पर काम शुरू कर दिया था. उन्होंने अक्षय और प्रियंका के साथ फिल्म का एक गाना शूट कर लिया था. लेकिन उसके बाद गड़बड़ हो गई थी. सुनील दर्शन ने कहा, ‘एक समय के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मच गई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ पर्सनल ईश्यूज हैं और क्या फिल्म उनमें से किसी एक एक्टर के साथ बन सकती है क्या. मुझे लगता है कि सभी एक्टर्स को जिम्मेदार होना चाहिए और शादीशुदा मर्दो को तो और भी ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए. लेकिन गलतियां करना मर्दों का नेचर है और मेकर्स को उनकी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है. मैं उस ‘हादसे’ की जिम्मेदारी प्रियंका पर नहीं डालना चाहता.’
‘मैं प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए दोषी नहीं मानता’
इससे पहले सुनील ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में कहा था, ‘कुछ ब्लंडर ऐसे हो चुके थे. प्रियंका और अक्षय को लेकर अफवाह उड़ने लगी थी और ट्विंकल ने अपना घर छोड़ दिया था. एक्टर तौर पर आपको जिम्मेदार होना चाहिए. अगर आपकी पत्नी एक्ट्रेस है और वो इंडस्ट्री के बारे में सब जानती है और वो इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी है. तो उसे सब पता है. मैं प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए दोषी नहीं मानता. वो सिर्फ वो ही कर रही थी जो उसके हित में था.’
ये भी पढ़ें- जॉन अब्राहम की ‘तेहरान’ OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट भी जानें
प्रियंका चोपड़ा-अक्षय कुमार के रूमर्ड अफेयर को लेकर फिल्ममेकर ने किया रिएक्ट, बोले- शादीशुदा मर्द को जिम्मेदार होना चाहिए था
1