प्रेग्नेंट वाइफ का कैसे ख्याल रख रहे राजकुमार राव? पत्रलेखा ने बताया पहली बार मां बनते ही करेंगी ये काम

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की थी. अब पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है और बताया है कि इस दौरान राजकुमार राव उनका खास ख्याल रख रहे हैं. पत्रलेखा ने इस दौरान मां बनने के बाद अपने बच्चे के साथ पहली ट्रिप का भी खुलासा किया.
पत्रलेखा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे राजकुमार राव के साथ न्यूजीलैंड गई थीं. यहां उन्हें एहसास हुआ है कि एक्टर एक शानदार पिता बनेंगे. पत्रलेखा ने कहा- ‘हर जर्नी हमारे लिए एक कपल के तौर पर एक नया दरवाजा खोलती है और हम एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं. न्यूजीलैंड में मुझे लगा कि राज एक बेहतरीन पिता साबित होंगे.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

‘वो एक बेहतरीन पार्टनर हैं और इस…’राजकुमार राव किस तरह पत्रलेखा का ख्याल रख रहे हैं, इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा. दरअसल, उन्होंने ये तय करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की कि मुझे कौन सा खाना पसंद है. वो एक बेहतरीन पार्टनर हैं और इस जर्नी के दौरान ये बात और भी पुख्ता हुई है. हम सोच रहे हैं कि बच्चे के आ जाने के बाद, हमें न्यूजीलैंड के साउथ हिस्से का टूर जरूर करनी चाहिए क्योंकि हमने वहां जाने का प्लान नहीं बनाया था. अब ये हमारी बकेट लिस्ट में है. शायद हम बच्चे के साथ बंजी जंपिंग या कुछ और मजेदार कर सकें.’
प्रेग्नेंसी के बाद ब्रेक पर हैं पत्रलेखापत्रलेखा ने इस दौरान बताया कि वो कितने वक्त तक काम से ब्रेक लेंगी. उन्होंने कहा- ‘मैं अब अगले 6-7 महीनों तक शूटिंग नहीं करने वाली. मैं बस घर पर ही रहूंगी.’ बता दें कि एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘फुले’ में देखा गया था. अब वे नेटफ्लिक्स पर किसी प्रोजेक्ट में दिखेंगी जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment