Home Pregnancy Text: जब भी पीरियड्स मिस हो जाएं या शरीर में अचानक थकान, मतली और चक्कर जैसे बदलाव नजर आने लगें तो महिलाओं के मन में सबसे पहले जो सवाल उठता है वो यही होता है कि, कहीं मैं प्रेग्नेंट तो नहीं? ऐसे में हर किसी के पास तुरंत मेडिकल किट या डॉक्टर तक पहुंचना आसान नहीं होता. यही वजह है कि हमारे देश में वर्षों से कुछ देसी और घरेलू तरीके अपनाए जाते रहे हैं, जिनकी मदद से महिलाएं शुरुआती प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगाती रही हैं. ये देसी तरीके पूरी तरह से वैज्ञानिक प्रमाणित भले न हों, लेकिन कई बार शुरुआती संकेतों को समझने में मददगार साबित होते हैं और बहुत सी महिलाएं इन्हें आज भी अपनाती हैं.
ये भी पढ़े- इस भयंकर गर्मी में बच्चों को पिलाएं ये हेल्दी ड्रिंक, कभी नहीं होगी पानी की कमी
शुगर टेस्ट
इस टेस्ट के लिए आपको चाहिए सिर्फ घर की साधारण चीनी
एक कटोरी में थोड़ा यूरिन लें और उसमें 2 चम्मच चीनी डालें
10 मिनट इंतजार करें
अगर चीनी बिना घुले छोटे-छोटे क्रिस्टल्स में बदल जाए, तो यह प्रेग्नेंसी का संकेत माना जाता है
अगर चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो प्रेग्नेंसी नहीं है
ब्लीच टेस्ट
यह भी एक बहुत पुराना घरेलू तरीका है, लेकिन थोड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए
एक कटोरी में यूरिन लें और उसमें थोड़ा सा ब्लीच पाउडर मिलाएं
अगर ज्यादा झाग बनता है और झाग काफी देर तक बना रहता है, तो यह पॉजिटिव संकेत माना जाता है
ब्लीच से गैस निकलती है, इसलिए इस टेस्ट को खुले में या मास्क पहनकर करें
साबुन से प्रेग्नेंसी टेस्ट
यह तरीका भी घर में ही किया जा सकता है
एक कटोरी में यूरिन लें और उसमें एक टुकड़ा साबुन डालें
अगर साबुन में तेज झाग या झुनझुनी प्रतिक्रिया होती है, तो इसे पॉजिटिव माना जाता है
दाल या मूंग टेस्ट
पुराने समय में गांवों में महिलाएं मूंग या चने जैसी दालों को भिगोकर प्रेग्नेंसी टेस्ट करती थीं
मूंग दाल या चना दाल को एक कटोरी में डालें और उसमें यूरिन मिलाएं
2 दिन तक देखें कि दाल अंकुरित होती है या नहीं
अगर अंकुरण होता है, तो इसे प्रेग्नेंसी की संभावना माना जाता है
देसी नुस्खे हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और कई बार इन्होंने महिलाओं को शुरुआती जानकारी देने में मदद की है. हालांकि, हर शरीर अलग होता है और प्रतिक्रिया भी अलग हो सकती है. ऐसे में इन घरेलू उपायों को प्रयोग के रूप में लें और सही समय पर मेडिकल सलाह जरूर लें. प्रेग्नेंसी की खबर जिंदगी में एक नया मोड़ लाती है, इसलिए इसे समझदारी और संजीदगी से संभालना सबसे जरूरी है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
7