उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक पति युसूफ खां तीन दिन से गायब था. उसके पिता ने थाना छर्रा में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि यूसुफ का शव गली सड़ी अवस्था ने जनपद कासगंज में बरामद हुआ है. उसके हाथ व पैर बंधे हुए थे.
पुलिस को जांच में पता चला कि उसकी पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी व शव को कासगंज जिले मैं झाड़ियां में फेंक दिया था. पुलिस ने तबस्सुम को गिरफ्तार कर लिया है व उसके प्रेमी दानिश की तलाश कर रही है.
2 अगस्त से लापता था शख्स
शख्स की हत्या के संबंध में सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 02.08.25 को ग्राम धनसारी से एक व्यक्ति द्वारा अपने बेटे यूसुफ की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, उक्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी. जांच के दौरान एक व्यक्ति का शव जनपद कासगंज में मिलने की सूचना पर प्राप्त हुई, शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में हुई.
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी के तलाश जारी
उन्होंने आगे बताया कि, घरवालों की तहरीर के आधार पर थाना छर्रा पर अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना के दौरान मृतक यूसुफ की पत्नी ने अवैध सम्बन्ध के चलते यूसुफ की हत्या करने का प्रकरण संज्ञान में आया है. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई है, साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. इस घटना ने एक बार फिर से पति पत्नी के विश्वास पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी के पूर्व DGP डीएस चौहान की पत्नी, पूर्व IAS राधा चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी को करेंगी रिपोर्ट
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, 1 गिरफ्तार
1