Arwal News: बिहार के अरवल में शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. मामला सदर थाना क्षेत्र के खानगाह मोहल्ले का है. घटना लड़की के घर पर हुई है. शुक्रवार की दोपहर प्रेमी-प्रेमिका का शव तीसरी मंजिल की सीढ़ी से मिला है.
लड़की नाबालिग बताई जा रही है जबकि प्रेमी बालिग है. लड़का करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का रहने वाला था. अरवल में हुई सनसनीखेज वारदात को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. लड़की की मां का आरोप है कि लड़का रिश्ते में उसका (लड़की का) फुफेरा भाई था. शादी के लिए दबाव बना रहा था. शुक्रवार को वह घर आया और कमरे में लड़की से झगड़ा करने लगा. लड़की ने शादी से इनकार किया तो उसने पहले लड़की को गोली मारी, फिर खुद को गोली से उड़ा लिया.
थाने में की जा चुकी थी लड़के की शिकायत
लड़की की मां का यह भी कहना है कि उन्होंने पूर्व में करपी थाने में लड़के की शिकायत की थी कि वह बेटी का मोबाइल हैक कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, जिससे यह घटना हो गई. उधर लड़के के परिजनों ने इस आरोप को नकारते हुए दावा किया है कि लड़की के घरवालों ने ही दोनों की गोली मारकर हत्या की है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
एसडीपीओ कृति कमल ने बताया कि लड़का-लड़की में तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रिश्ते में दोनों भाई-बहन लगते थे इसलिए परिजनों को इस रिश्ते से एतराज था. उनके मिलने-जुलने पर रोक लगा दी गई थी. शुक्रवार को लड़का लड़की के घर पहुंचा. इसके बाद उसने लड़की को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, फिर खुद को गोली से उड़ाया, बिहार के अरवल में सनसनीखेज वारदात
6