लुधियाना | प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार रात एक 17 वर्षीय किशोर ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के पिता ने बताया कि कॉलोनी की एक लड़की से उनके बेटे की दोस्ती थी और कुछ दिन पहले दोनों परिवारों के बीच यह सहमति बनी थी कि दोनों बच्चे एक-दूसरे से दूर रहेंगे और किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। इसके बावजूद शुक्रवार को उनके बेटे ने लड़की को मैसेज भेजा, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लगते ही वे लड़के के घर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। इसी तनाव और डर के चलते लड़के ने फिनायल पी ली। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस को इस मामले की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन परिवारों के बीच फिर से बातचीत की संभावना जताई जा रही है।
प्रेम प्रसंग में तनाव, 17 वर्षीय किशोर ने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश
3
previous post