2
भास्कर न्यूज | अमृतसर वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के पास बकाया भुगतान कर छूट पाने का अंतिम मौका 31 जुलाई को खत्म हो जाएगा। बता दें कि अप्रैल से 30 जुलाई तक 9.13 करोड़ रुपए की रिकवरी निगम कर चुका है। निगम कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि वीरवार को गजटेड छुट्टी होने के बाद भी आम दिनों की तरह विभाग खुला रहेगा। असिस्टेंट कमिश्नर दलजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को आईडीएच मार्केट में कैंप लगाया गया। 104 डिफॉल्टरों से 327107 रुपए की रिकवरी हुई है।