राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोटेक्शन अफसर (महिला एवं बाल विकास विभाग) एग्जाम-2024 के लिए 13 सितम्बर को परीक्षा प्रस्तावित है। कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 तक जारी है। 4 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में बिना योग्यता आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रूपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। बिना योग्यता किए आवेदन कर सकेंगे विड्रो यहां करें कॉन्टैक्ट प्रोटेक्शन अफसर भर्ती की अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक
प्रोटेक्शन अफसर भर्ती-आवेदन में करेक्शन-विड्रॉ कल तक:नाम-फोटो छोड़कर अन्य डिटेल्स में बदलाव की छूट, सिर्फ ऑनलाइन होंगे बदलाव
6