‘प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के लिए जगह नहीं’ हिटमैन पर जमकर बरसे इरफान पठान

by Carbonmedia
()

Irfan Pathan Statement On Rohit Sharma: रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास तब लिया था, जब टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन भारत के इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलना तब किया जब भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार गया. टीम इंडिया के इस टेस्ट सीरीज को हारने के बाद ही लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. वहीं इस बात को लेकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान भी हिटमैन पर खूब बरसे हैं.
रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं
पूर्व क्रिकेटर ने इरफान पठान ने द लल्लनटॉप पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर बात करते हुए कहा कि ‘रोहित शर्मा व्हाइट बॉल में कमाल का खिलाड़ी, लेकिन उस साल टेस्ट क्रिकेट में 6 का एवरेज, इसलिए हमने कहा कि अगर ये कैप्टन नहीं होता तो टीम में उनकी जगह नहीं होती और ये सच है’.
इरफान पठान ने आगे कहा कि ‘लोग यही कहते हैं कि हमने रोहित शर्मा को जरूरत से ज्यादा सपोर्ट किया. लेकिन जाहिर सी बात है कि अगर कोई इंटरव्यू देने आता है आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर तो आप उसके साथ बदतमीजी तो नहीं करेंगे, आपने इनवाइट किया है तो आप तहजीब से रहेंगे’. इरफान ने आगे कहा कि ‘जब रोहित शर्मा इंटरव्यू देने आए, जाहिर सी बात है तहजीब है दिखानी है आपको, क्योंकि वो आपका मेहमान है और उससे कनेक्ट किया गया कि हम उसको सपोर्ट कर रहे हैं’.
ऑस्ट्रेलिया से हार पर क्या कहा?
इरफान पठान ने बातचीत में आगे कहा कि ‘हमने ही कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइट करना चाहिए. लेकिन ये भी कहा था कि उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती, अगर वो टीम के कप्तान नहीं होते’. भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज 3-1 से हारा था.
यह भी पढ़ें
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 9 गेंद में जड़ी फिफ्टी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment