5
लुधियाना| गांव भोलापुरा में एक महिला के प्लॉट पर जबरन कब्जा करने पहुंचे लोगों का विरोध करने पर उसके बेटे से मारपीट कर दी। घटना की शिकायत पीड़िता चंद्रावती देवी निवासी गुरु बाग, मुंडियां कलां ने थाना जमालपुर पुलिस को दी। पीड़िता ने बताया कि उसका 10 रकबा 61.66 वर्ग गज का प्लॉट गांव भोलापुरा में स्थित है। आरोप है कि आरोपी राकेश कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी जेके स्टेट, मुंडियां कलां वहां चारदीवारी बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। जब उसके बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। शिकायत के आधार पर थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।