कपूरथला के नगर निगम फगवाड़ा ने डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए कैशलेस प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन के लिए पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन सिस्टम शुरू किया है। इस सुविधा का उद्घाटन निगम के मेयर रामपाल उप्पल और निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने फेडरल बैंक के सहयोग से किया। नई POS मशीनें टैक्स भुगतान को सरल बनाएंगी। इससे मानवीय निर्भरता कम होगी। साथ ही तेज और सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित होगा। यह कदम नगर निगम की स्मार्ट, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेयर राम पाल उप्पल ने कहा कि यह पहल फगवाड़ा वासियों के लिए सुविधाजनक होगी। इससे टैक्स कलेक्शन प्रक्रिया सरल होगी। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य नगर निगम सेवाओं को फगवाड़ा के लोगों के लिए अधिक सुलभ और जवाबदेह बनाना है। निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने कहा कि पीओएस मशीनें पंजाब सरकार के पारदर्शी और टेक्नोलॉजी-आधारित शासन प्रणाली की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर अनीश बंसल, मैनेजर कृपी मित्तल और सहायक मैनेजर प्रतिभा दुहान भी मौजूद थे।
फगवाड़ा निगम ने शुरू की कैशलेस प्रॉपर्टी टैक्स की सुविधा:POS मशीनों से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान, फेडरल बैंक की मदद ली
2