फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। डीएसपी अमरदीप सिंह ने बताया कि थाना फतेहगढ़ साहिब के एसएचओ इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरहिंद मंडी में दबिश देकर यह सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों में बिहार निवासी प्रकाश और मद्रासी कॉलोनी सरहिंद के इंद्रजीत उर्फ नन्नू तथा करण उर्फ लाडी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 1200 रुपए नकद, 4.5 किलो तांबा तार, एक मोबाइल और चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। चोरी का सामान खरीदने वाला भी पकड़ा पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले ब्राह्मण माजरा निवासी कबाड़ी नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिलों की मदद से अलग-अलग स्थानों से तांबे की तार और अन्य सामान चुराते थे। फिर वे इस सामान को स्क्रैप डीलरों को बेच देते थे। भागते समय हुए घायल पुलिस के अनुसार जब उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो तीनों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान वे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में काबू किया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
फतेहगढ़ साहिब में चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार:भागते समय हुए घायल, तांबे के तार और मोटरसाइकिल बरामद
1