फतेहगढ़ साहिब के वजीराबाद में कंपनी के ठेकेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कारिंदे ने शव के दो टुकड़े कर कुएं में फेंक दिया। पुलिस जांच के बाद एक आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने बंद पड़े कुएं से शव बरामद कराया। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त गौतम कुमार (36) के रूप में की। गौतम जेएमके कंपनी वजीराबाद में ठेकेदारी करता था। उसने रंजीत कुमार को फार्म हाउस में पशुओं की देखभाल के लिए नियुक्त किया था। 5 दिन बाद हुआ खुलासा पुलिस के मुताबिक, 1 अगस्त को रंजीत ने गौतम की हत्या कर दी थी। लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। कंपनी मालिकों द्वारा गौतम के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जांच में हत्या का खुलासा हुआ। मामले की जांच कर रही पुलिस एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या के कारण और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जांच जारी है। पुलिस को जल्द ही अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
फतेहगढ़ साहिब में ठेकेदार की हत्या:कारिंदे ने शव के 2 टुकड़े कर कुएं में फेंका, पशुओं की देखभाल करता था आरोपी
2