फतेहाबाद की अनाज मंडी, सब्जी मंडी, एडिशनल मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रबंध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडियों की सफाई और टॉयलेट्स की मेंटनेंस के लिए 16 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड की ओर से टेंडर लगा दिया गया है। टेंडर खुलने के बाद काम शुरू होगा। जो भी फर्म या एजेंसी टेंडर लेगी, उसको एक साल तक सफाई व्यवस्था मेंटेन रखनी होगी। गौरतलब है कि अब धान का सीजन आने वाला है। फिलहाल जिले में धान की रोपाई का काम तेजी से चल रहा है। अगस्त के अंतिम सप्ताह से मंडियों में धान की आवक शुरू हो जाएगी। डीएमईओ होंगे असिस्टेंट नोडल ऑफिसर अनाज मंडियों में सफाई व्यवस्था की निगरानी रखने के लिए मार्केटिंग बोर्ड की ओर से डीएमईओ को असिस्टेंट नोडल ऑफिसर बनाया गया है। अगर टेंडर लेने वाली फर्म या एजेंसी सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं रख पाती है, तो उस पर एक दिन का पांच हजार रुपए तक जुर्माना भी लगाया जा सकेगा। एक सप्ताह बेहतर सफाई नहीं मिली तो रद्द होगा टेंडर टेंडर लेने वाली फर्म या एजेंसी को रोजाना 2 लाख 48 हजार 161.46 स्कवायर मीटर एरिया की सफाई करवानी है। टेंडर की शर्त के अनुसार, एक सप्ताह तक बेहतर सफाई नहीं मिलने पर टेंडर रद्द भी किया जा सकता है।
फतेहाबाद की मंडियों में सफाई पर खर्च होंगे 16 लाख:मार्केटिंग बोर्ड ने लगाया टेंडर; DMEO नोडल ऑफिसर के तौर पर करेंगे निगरानी
3