सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया से सीख लेकर उन्हीं की पार्टी के फतेहाबाद से विधायक बलवान दौलतपुरिया ने अफसरशाही पर सवाल खड़े किए हैं। बलवान दौलतपुरिया ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर सीएम नायब सैनी से बीडीपीओ को पदमुक्त करने की मांग की है। बलवान दौलतपुरिया ने फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री महोदय सिरसा जिले में FIR no 232 date 01/05/2022 भ्रष्टाचार का आरोपी बीडीपीओ अनिल कुमार, हाईकोर्ट से जमानत पर है। ऐसे व्यक्ति की Head office में Duty होनी चाहिए, लेकिन इसको जिला फतेहाबाद के तीन ब्लॉक (भट्टू, फतेहाबाद व भूना ) के बीडीपीओ का चार्ज दिया हुआ है और यहां भी भ्रष्टाचार का खेल सरेआम खेला जा रहा है। ब्लॉक समिति हाउस में पास हुए काम भी नहीं किए जा रहे, इसी संदर्भ में भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा ने उपायुक्त को भी शिकायत दी है कि मीटिंग के 6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक एस्टीमेट तक तैयार नहीं किए गए। ऐसे लोगों को पदमुक्त करना चाहिए। दूसरी बार विधायक बने हैं बलवान दौलतपुरिया बलवान सिंह दौलतपुरिया दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले वह साल 2014 में इनेलो की टिकट पर फतेहाबाद से विधायक चुने गए थे। 2019 में वह टिकट की चाह में बीजेपी में चले गए थे। मगर ऐन मौके पर उन्हें टिकट नहीं मिली। इसके बाद किसान आंदोलन के दौरान बलवान दौलतपुरिया ने बीजेपी छोड़ दी। बाद में वह कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अक्टूबर 2024 में वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रहे दुड़ाराम को 2252 वोटों से हराया था। BDPO बोले-नो कमेंट्स वहीं, इस संबंध में जब दैनिक भास्कर ने बीडीपीओ अनिल बिश्नोई से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि भूना में नए बीडीपीओ ज्वाइन कर चुके हैं और इस 1 तारीख से भट्टू का चार्ज वह छोड़ चुके हैं।
फतेहाबाद के कांग्रेस विधायक ने BDPO पर उठाए सवाल:CM को टैग कर फेसबुक पर लिखा; भ्रष्टाचार का खेल चल रहा, पदमुक्त करें
2