फतेहाबाद के सिंचाई विभाग (जल सेवाएं मंडल) में कार्यरत एक कैनाल गार्ड के नाम का फेक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फेक लेटर में एसडीओ से महीने में दो दिन शराब पीने के लिए छुट्टी देने की मांग की गई है। लेटर पर न कोई तारीख लिखी है और न ही किसी के साइन हैं। हालांकि, कैनाल गार्ड का कहना है कि यह लेटर उसने नहीं लिखा है। न ही उसने कोई छुट्टी मांगी है। किसी ने मजाक किया होगा। यह लिखा है लेटर में…. जल सेवाएं मंडल के फतेहाबाद एसडीओ के नाम लिखे फेक लेटर में लिखा गया है कि मैं भूतपूर्व सैनिक हूं तथा सेना में मैंने अपनी सेवा के दौरान एंटी टैंक मिसाइल का कोर्स भी किया हुआ है। वर्तमान में मैं आपके कार्यालय के अधीन कैनाल गार्ड के पद पर कार्यरत हूं। मुझे महीने में दो दिन शराब पीने के लिए अवकाश की आवश्यकता है। अगर भारतीय सेना को कभी भी भूतपूर्व सैनिकों को आवश्यकता होगी तो मैं अवकाश के दौरान भी जाने के लिए तैयार रहूंगा। अत: आपसे अनुरोध है कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही कर मुझे महीने में दो दिन के लिए अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। कैनाल गार्ड बोला-मैं फेसबुक चलाता ही नहीं इस संबंध में दैनिक भास्कर से बातचीत में कैनाल गार्ड ने बताया कि यह लेटर उसने नहीं लिखा है। न ही किसी से लिखवाया है। किसी ने मजाक किया है। यह लेटर किसने लिखा है, इसके बारे में पता किया जाएगा। एसडीओ बोले-मेरी जानकारी में नहीं वहीं, इस संबंध में सिंचाई विभाग के भट्टू मंडल के एसडीओ पवन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस लेटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही उनके पास ऐसा कोई लेटर आया है। वह पता करवाएंगे, किसने यह किया है।
फतेहाबाद के कैनाल गार्ड का Fake लेटर वायरल:लिखा-शराब पीने के लिए दो दिन की छुट्टी चाहिए; गार्ड बोला-किसी ने मजाक किया
0