फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि अमृत योजना-2 के अंतर्गत जाखल नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना में 4 ट्यूबवेल लगेंगे और लगभग 30 किलोमीटर लंबी 6 इंची एवं 4 इंची की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना का टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। सांसद बराला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समस्या देखते हुए परियोजना स्वीकृत पेयजल की समस्या को देखते हुए यह परियोजना स्वीकृत की गई है। इससे जाखल शहर और कॉलोनियों में लगातार जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सांसद बराला ने कहा कि जनता की समस्याएं उनकी प्राथमिकता हैं। वे संबंधित विभागों व मुख्यमंत्री से सीधा संवाद कर समाधान सुनिश्चित करवाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को लेकर सरकार काम कर रही है। योजना के मंजूरी पर नागरिकों में खुशी अमृत योजना-2 का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल, स्वच्छ वातावरण और बेहतर जीवनशैली के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं मिलें। नागरिकों ने इस योजना के मंजूर होने पर प्रसन्नता जाहिर की और सांसद बराला एवं मुख्यमंत्री सैनी का आभार व्यक्त किया।
फतेहाबाद के जाखल में लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल:सांसद बराला बोले-4 ट्यूबवेल लगेंगे, 30 किलोमीटर कर पाइपलाइन बिछाई जाएगी
1