फतेहाबाद जिले के गांव एमपी सोत्तर निवासी खिलाड़ी राजवीर ने दुबई में हुई स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। राजवीर ने इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड को नॉकआउट कर गोल्ड मेडल हासिल किया। फाइनल मुकाबले में राजवीर ने दमदार रणनीति, जबरदस्त ताकत और फुर्ती दिखाते हुए डेविड को कुछ ही सेकेंड में रिंग से बाहर कर दिया। दरअसल, दुबई में 23 जुलाई से 26 जुलाई तक स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। इसमें भारत की ओर से जिले के गांव एमपी सोत्तर निवासी राजवीर ने भाग लेते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का दावा गांव एमपी सोत्तर राजवीर के स्लैप फाइटिंग जैसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का दावा किया गया है। मगर यह स्पष्ट है कि इस जीत के साथ उन्होंने न केवल अपने गांव बल्कि जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। लौटने पर ग्रामीण करेंगे स्वागत खेल प्रेमी सुरजीत सिंह, जयप्रकाश, हरपाल व रमेश कुमार आदि ने बताया कि गांव निवासी देवीलाल के बेटे राजवीर की इस शानदार उपलब्धि से खेलप्रेमियों में खुशी है। जैसे ही राजवीर भारत लौटेंगे और फतेहाबाद पहुंचेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। यह होती है स्लैप फाइटिंग
स्लैप फाइटिंग में पूरी ताकत के साथ एक-दूसरे को खिलाड़ी थप्पड़ मारते हैं। ताकत के आधार पर प्वाइंट्स मिलते हैं। जो जितनी ज्यादा ताकत से थप्पड़ मारेगा, वही विजेता बनेगा।
फतेहाबाद के युवक ने स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:दुबई में हुई चैंपियनशिप; इंग्लैंड के खिलाड़ी को नॉकआउट किया
2