हरियाणा विधानसभा की पब्लिक हेल्थ, इरीगेशन, बिजली एवं पीडब्ल्यूडी संबंधी मामलों की सब्जेक्ट कमेटी के चेयरमैन डॉ.कृष्ण लाल मिड्ढा और सदस्य विधायकों ने शुक्रवार दोपहर बाद फतेहाबाद में पब्लिक हेल्थ की सुविधाओं को जांचा। इस दौरान चिल्ली झील का दौरा करने पहुंचे चेयरमैन डॉ.मिड्ढा को बताया गया कि पानी निकासी के प्रोजेक्ट पर 8 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस पर हैरानी जताते हुए डॉ.मिड्ढा ने कहा कि समझ नहीं आ रहा ये 8 करोड़ रुपए खर्च कहां किए हैं। इतने रुपए खर्च होते तो नजारा कुछ और ही दिखता। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के एसई से कहा कि एसई साहब आठ करोड़ इतनी बड़ी रकम होती है कि आप और मैं दोनों उठाएं तो उठेगी नहीं। इस कमेटी में सदस्य के तौर पर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, सतीश कुमार फागना, मामन खान, नरेश सेलवाल भी मौजूद रहे। सबसे पहले पहुंचे ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने कमेटी के सदस्य सबसे पहले पूर्व विधायक दुड़ाराम के घर पर पहुंचे। यहां जलपान करने के बाद ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने की रोड का निरीक्षण किया। जहां पर सड़क पर ही पानी भरा हुआ था। लोगों ने चेयरमैन डॉ.मिड्ढा से कहा कि लंबे समय से नरक जैसा जीवन जी रहे हैं, इसका स्थायी समाधान करवा दीजिए। इसके बाद पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ सतपाल रोज ने चेयरमैन डॉ.मिड्ढा को मामले की जानकारी दी। चिल्ली झील को सुधारने के लिए कहा चेयरमैन डॉ.मिड्ढा ने डीएमसी से पूछा कि इस चिल्ली झील का सुधार कैसे होगा। डीएमसी ने उन्हें जमीन संबंधी दिक्कत के बारे में बताया। इसी दौरान कमेटी सदस्यों को बताया गया कि यहां पानी निकासी प्रोजेक्ट पर 8 करोड़ खर्च हुए हैं। मिड्ढा ने कहा कि इतने रुपए लगा कहां दिए, यह तो पूछो। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चेयरमैन डॉ.मिड्ढा से मांग की कि यह राशि कहां खर्च हुई, इस बारे में जांच करवाई जाए।
फतेहाबाद पहुंची हरियाणा विधानसभा की सब्जेक्ट कमेटी:चिल्ली झील के हालात देख बोले चेयरमैन; 8 करोड़ रुपए गए कहां यही नहीं पता
1