फतेहाबाद की साइबर थाना पुलिस विशेष टीम ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी के गिरोह पर कार्रवाई की है। पुलिस ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा में दबिश देकर एक संगठित साइबर ठग गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को जांच में शामिल किया है। जो फिशिंग लिंक भेजकर नागरिकों के बैंक खातों से अवैध रूप से धन की निकासी करते थे। यह गिरोह देश के अन्य राज्यों में भी सक्रिय था और सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
इन आरोपियों की पहचान असम निवासी निजामुदीन पुत्र मुमसर, नागालैंड निवासी मोमिन अहमद पुत्र अब्दुल सलाम, असम से कोहिमा निवासी हसन अहमद पुत्र जमालुदीन शामिल है। पुलिसने आरोपियों के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी तकनीकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है। थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता फतेहाबाद के शिव नगर निवासी जोगिन्द्र कुमार की शिकायत के आधार पर की गई, जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है। उनकी शिकायत के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात लिंक प्राप्त हुआ, जिस पर क्लिक करने के बाद एक APK फाइल डाउनलोड हो गई। एप्पल फोन कब्जे में लिया इसके माध्यम से उनका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला गया और उनके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से ₹75,900 की धोखाधड़ी की। शिकायत को साइबर क्राइम पोर्टल (NCCRP) पर दर्ज किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में 22 अप्रैल को धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम की अहम भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ की है। गिरोह के अन्य सदस्यों और अन्य संभावित ठगी मामलों की पहचान के लिए डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।
फतेहाबाद पुलिस अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह पकड़ा:नागालैंड से तीन आरोपी जांच में शामिल, लिंक भेजकर करते फ्रॉड, एप्पल फोन कब्जे में लिया
1