फतेहाबाद पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने करीब 35 लाख रुपए के डोडापोस्त पकड़ने के मामले में राजस्थान के जोधपुर जिले से एक और सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के जाेधपुर स्थित नंदिया प्रभावती की ढाणी निवासी जोर राम के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एएनसी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 16 मई को NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। तब गांव झुनीर निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीप और आकाशदीप उर्फ मुचरी को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। सब्जियों की आड़ में छुपा रखा था कचरा डोडापोस्त
एएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में ANC टीम ने जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोका था। तलाशी में उसमें सब्जियों की आड़ में छिपाकर रखे गए 12 कट्टे कचरा डोडापोस्त बरामद किए गए। बरामद किए गए डोडापोस्त का कुल वजन 240.860 किलो था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में सामने आए नाम प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को काबू कर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर पहले मुख्य सप्लायर महेंद्र को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। अब उसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए जोर राम को भी पकड़ा गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
फतेहाबाद पुलिस जोधपुर से पकड़कर लाई नशा सप्लायर:सब्जियों की आड़ में रखा था कचरा डोडापोस्त; अब तक 4 पकड़े जा चुके
6