फतेहाबाद की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा है। आरोपी की पहचान गुरुग्राम जिले के गांव जमालपुर निवासी संजीव कुमार उर्फ संजय के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर थाना प्रभारी राहुल देव ने बताया कि रतिया निवासी जसप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। उनके अनुसार 10 नवंबर 2024 को एक नंबर से उनके पास वॉट्सऐप पर लिंक भेजा गया। जिसमें वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कमाई का जिक्र था। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां उसे होटलों की रेटिंग देने और वॉट्सऐप फॉलो करने जैसे कार्यों के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में छोटे टास्क पूरे करने पर भेजे रुपए शुरुआत में कुछ छोटे टास्क पूरे करने पर उसके खाते में 200 रुपए ट्रांसफर किए गए, जिससे वह विश्वास में आ गया। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न UPI आईडी और बैंक खातों के माध्यम से उसके साथ एक लाख रुपए की ठगी कर ली। हर बार अधिक पैसे वापस मिलने का झांसा देकर और अधिक राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। पैसे निकलवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए विड्राल राशि मांगी
जसप्रीत ने बताया कि जब बड़ी राशि जमा करने के बाद पैसे निकालने का प्रयास किया तो उससे डेढ़ लाख रुपए की विड्राल फीस मांगी गई, जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस ने इस मामले में संजीव कुमार उर्फ संजय को गुरुग्राम से पकड़ा है।
फतेहाबाद पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ा साइबर ठग:युवक को वर्क फ्रॉम होम का दिया था लालच, एक लाख रुपए ठगे
3