फतेहाबाद की रतिया शहर पुलिस ने घर में साजिशन की गई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रतिया शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर दस निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी थी कि उनके घर से लगभग डेढ़ लाख की नकदी चोरी हो गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में पिछले दो वर्षों से घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत सर्वजीत कौर ने अपने पुत्र लाभ सिंह उर्फ लवप्रीत एवं बहू जशंप्रीत कौर के साथ मिलकर 2 जुलाई को चोरी को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी 5 जुलाई को तब मिली, जब अलमारी में रखी बच्चों की गुल्लक गायब पाई गई। छत पर गुल्लक के टूटे हुए टुकड़े और बिखरे हुए सिक्के मिले। पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुष्टि हुई कि तीनों आरोपियों ने मिलकर यह साजिशन चोरी की। तीनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
फतेहाबाद पुलिस ने डेढ़ लाख चोरी में पकड़े तीन चोर:साजिशन घर में घुसकर की थी चोरी, घरेलू नौकर ही निकली चोर
4