फतेहाबाद जिले की रतिया पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में खोजी स्वान दल और सवैट टीम की सहायता से शिमलापुरी कॉलोनी, नथवान और रत्ताखेड़ा क्षेत्रों में कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई और लोगों से पूछताछ की गई।
रतिया थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने शहर तथा आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में गहन पेट्रोलिंग एवं तलाशी अभियान चलाया। साथ ही, पूर्व में नशा तस्करी में संलिप्त रहे व्यक्तियों के ठिकानों पर विशेष निगरानी भी रखी गई। स्वान दल और सवैट टीम भी रही शामिल इस विशेष तलाशी अभियान में खोजी स्वान दल और सवैट टीम की मदद से संदिग्ध मकानों, गलियों व छिपने के संभावित स्थानों की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उनके दस्तावेजों और गतिविधियों की गहनता से जांच की जा रही है। यदि किसी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फतेहाबाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड के साथ चलाया सर्च अभियान:नशा तस्करों के संभावित ठिकानों को जांचा; सवैट टीम की भी ली मदद
5