फतेहाबाद पुलिस ने साइबर अपराध करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा है। साइबर थाना पुलिस ने गिरोह के चार आरोपी दिल्ली के सुभाष पार्क से पकड़े हैं। इनसे 168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल, एक लैपटॉप, 13 फर्जी स्टैंप बरामद किए गए हैं। ये लोग लोगों को कॉल करके ठगी करते थे। इनके खिलाफ करीब 100 शिकायतों की जानकारी पुलिस को मिली है। मीडिया से बातचीत में एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि फतेहाबाद के सुभाष नगर निवासी राजीव कुमार से 10 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया था। उनसे फ्रॉड करके जिन खातों में रुपए डलवाए गए। उन तक पहुंच कर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा है। लोगों से खरीद रखे थे अकाउंट एसपी ने बताया कि इन आरोपियों ने कुछ लोगों से अकाउंट खरीद रखे थे। किसी को चार तो किसी को पांच हजार रुपए देकर उनसे अकाउंट खरीद लेते थे। इसके बाद लोगों से साइबर फ्रॉड करके उनसे ठगे हुए पैसे इन खरीदे हुए अकाउंट्स में डलवाते थे। फोन करके देते थे लालच आरोपी लोगों को कॉल करके उन्हें लालच देते थे। उनसे खेल-खेल में पैसा जीतने का लालच देकर पैसे भरवा कर लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनवा लेते थे। इसके बाद उनसे साइबर ठगी करते थे। बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध इस तरह बड़े स्तर पर बैंक अकाउंट्स के जरिए फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने बैंक कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध माना है। एसपी सिद्धांत जैन के अनुसार, अगर किसी बैंक कर्मचारी की संलिप्तता मिलेगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फतेहाबाद पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा अंतरराज्यीय गिरोह:लोगों के खरीद रखे थे बैंक अकाउंट; 168 ATM कार्ड-68 सिम कार्ड बरामद
0