फतेहाबाद जिले की रतिया पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव बबनपुर निवासी जसपाल सिंह उर्फ गांधी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सिटी थाना रतिया के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि एएसआई महेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम टोहाना रोड टी-प्वाइंट पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से मुड़कर वापस भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम गगनदीप उर्फ नाग बताया। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध प्वाइंट 315 बोर की पिस्तौल बरामद हुई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सिटी रतिया में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान एएसआई महेंद्र सिंह द्वारा की गई पूछताछ और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर असला सप्लायर जसपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ा अवैध असला सप्लायर:आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज; न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा
1