फतेहाबाद जिले की भट्टू कलां पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में आरोपी को पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव बोदीवाली निवासी रणवीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर पिस्तौल व मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। 22 मई को दर्ज हुआ था केस भट्टू कलां थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 22 मई को गांव बोदीवाली निवासी विनोद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 22 मई दोपहर को जब वह अपने भाई के साथ खेत में सरकारी रास्ते के ऊपर से पानी की ट्यूब डालकर खेत में पानी लगा रहा था तो इसी समय रणबीर गोदारा अपने मोटरसाइकिल पर आया और कहा कि वह उसे खेत में पानी नहीं लगाने देंगे और पानी की ट्यूब काट देगा। कलाई पर लगी थी गोली जब उसने इस पर एतराज जताया तो तैश में आए रणबीर गोदारा ने मोटरसाइकिल के बैग से पिस्तौल निकाली और जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। गोली उसकी बाजू की कलाई में लगी। रणबीर ने दूसरा फायर तो वह और उसके भाई ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में उसे उपचार के लिए भट्टू कलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई कैलाश चन्द्र ने मेहुवाला हैड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ा गोली चलाने का आरोपी:खेत पड़ोसी पर की थी फायरिंग, सिंचाई करने को लेकर हुआ विवाद
8