फतेहाबाद पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 11 साल पुराने एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रतिया के अजीत नगर निवासी निहाल सिंह उर्फ जट्टू के रूप में हुई है। हालांकि, आरोपी को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपी अजीत नगर निवासी हरबंस व निशान सिंह उर्फ छानी को गिरफ्तार कर चुकी है। 2014 में दर्ज हुआ था केस
एएनसी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 24 मार्च 2014 को एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना स्तर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस टीम गांव बिराबदी नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी गांव खूनन की ओर से आ रहा एक कैंटर चालक नाका तोड़कर तेज गति से भागा और एक गली के मोड़ पर जाकर फंस गया। वाहन में सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 475 किलोग्राम चूरा पोस्त एवं 198 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में बताया था निहाल सिंह का नाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो फरार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। उनकी पूछताछ के दौरान निहाल सिंह का नाम प्रकाश में आया, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है।
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ा 11 साल से फरार चूरापोस्त सप्लायर:साल 2014 में दर्ज हुआ था केस; 475 किलोग्राम पकड़ा था नशा
2