फतेहाबाद जिले की भूना थाना पुलिस ने 8.38 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भूना के वार्ड नंबर चार निवासी विकास उर्फ पांडा, गांव नहला निवासी नरेंद्र सिंह, भूना के मॉडल टाउन निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी विकास उर्फ पांडा आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, नशीले पदार्थों की तस्करी और जेल अधिनियम के अंतर्गत अपराध शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी करके पकड़ा भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम नियमित क्राइम गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति कार में सवार होकर टोहाना की ओर से भूना आ रहे हैं तथा मॉडल टाउन क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भूना क्षेत्र में नाकेबंदी की। चेकिंग के दौरान जब संदिग्ध कार मौके पर पहुंची तो ड्राइवर ने मोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसी समय कार बंद हो गई। पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों को काबू किया और नियमानुसार तलाशी ली तो कार से 8.38 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
ओमप्रकाश ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भूना थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनसे नशे के नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। विकास उर्फ पांडा पर ये 10 केस हैं दर्ज
1. FIR No. 571/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
2. FIR No. 535/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
3. FIR No. 233/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
4. FIR No. 01/2017 – धारा 21, 27A, 61, 85 NDPS Act – थाना भूना
5. FIR No. 65/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
6. FIR No. 322/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
7. FIR No. 507/2016 – धारा 380, 457 IPC – थाना भूना
8. FIR No. 447/2024 – धारा 21B, 61, 85 NDPS Act – थाना भूना
9. FIR No. 351/2024 – धारा 305, 331(4) BNS – थाना भूना
10. FIR No. 264/2021 – धारा 42A जेल अधिनियम – थाना आजाद नगर, हिसार
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़े तीन नशा तस्कर:एक पर पहले से दर्ज हैं 10 केस; हिसार जेल में रह चुका बंद
3