फतेहाबाद सिटी पुलिस की टीम ने दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान गांव नाढोड़ी निवासी शुभम और रिंकू के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मोटसाइकिल चोरी की तीन घटनाओं को भी स्वीकार किया है। सिटी थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में सिरसा जिले के गांव शेरपुरा निवासी अमन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने अपनी बाइक सुंदर नगर स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ी की थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की और आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। फतेहाबाद और अग्रोहा धाम से चुराई बाइक
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल 19 जून को फतेहाबाद के योग नगर, दूसरी 12 अक्टूबर 2024 को अग्रोहा धाम परिसर तथा तीसरी मोटरसाइकिल अक्टूबर 2024 में पुनः अग्रोहा धाम परिसर से ही चोरी की थी। पुलिस ने एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है, तथा शेष दो की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़े बाइक चोरी के दो आरोपी:तीन मोटरसाइकिल चोरी कबूली, अग्रोहा धाम से भी चुराई थी दो बाइक
6