फतेहाबाद जिले की रतिया शहर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर एवं आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतिया के वार्ड नंबर 14 निवासी टोनी कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से पांच केस दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक केटी कॉलेज रोड पर सुखचैन नहर के पास बाइक पर सवार होकर नशीले पदार्थों की तस्करी की फिराक में हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी पहचान रतिया की खोखर ढाणी निवासी सोनी उर्फ रघु और अरोड़ा कॉलोनी निवासी नीतीश के रूप में बताई। उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 9.43 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जांच को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सप्लायर टोनी कुमार की पहचान की गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। टोनी कुमार के खिलाफ ये हैं केस दर्ज टोनी कुमार के आपराधिक रिकॉर्ड की समीक्षा में सामने आया कि उसके खिलाफ थाना शहर एवं सदर रतिया में संगीन धाराओं के तहत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें साल 2020 में एनडीपीएस एक्ट के दो केस, साल 2021 में धारा 147, 149, 323, 341, 506 आईपीसी, साल 2022 में धारा 147, 149, 323, 341, 427, 452, 506 आईपीसी, साल 2022 में ही रतिया शहर थाने में धारा 346, 148, 149, 323, 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज किए हुए हैं।
फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य हेरोइन सप्लायर दबोचा:आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 5 केस; पूछताछ के बाद हिसार जेल भेजा
1