फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस टीम ने एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हिसार जिले के हांसी निवासी बिट्टू पुत्र रमेश उर्फ भोलिया के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ टोहाना सिटी थाने में 2014 में केस दर्ज किया गया था। एटीएम बदलकर की थी ठगी जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार चार आरोपियों ने गांव आकांवली के रहने वाले गुरमेल सिंह का एटीएम बदलकर 35 हजार रूपए की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। टोहाना पुलिस की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह से आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
फतेहाबाद पुलिस ने 11 साल बाद ठग को पकड़ा:ATM बदलकर की थी ठगी, हिसार का रहने वाला; 3 पहले पकड़े जा चुके
2