फतेहाबाद पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 31 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद कर एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी ने खेत की ढाणी में चूरापोस्त छुपाया हुआ था। यहां से इसकी तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईए प्रभारी यादवेंद्र ने बताया कि एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बड़ोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गांव बड़ोपल की ढाणी निवासी संजय कुमार भारी मात्रा में चूरा पोस्त तस्करी करता है। उसने यह मादक पदार्थ अपने खेत में बनी ढाणी में छिपा रखा है। सूचना पाकर ढाणी में की रेड
सूचना पर पुलिस टीम ने संजय कुमार की ढाणी में रेड की। तलाशी के दौरान उसके घर के बाहर बनी पशु बांधने की जगह पर रखी ईंटों के बीच छिपाकर रखे गए 31 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त को बरामद कर लिया। आरोपी चूरापोस्त कहां से लाया, किससे प्राप्त किया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
फतेहाबाद पुलिस ने 31.50 किलोग्राम चूरापोस्त पकड़ा:खेत की ढाणी में पशु बांधने की जगह पर छिपाकर रखा; आरोपी काबू
2