फतेहाबाद पुलिस ने भूना शहर के फ्रूट कारोबारी के 4.80 लाख रुपए चुराने के आराेपी कारिंदे को यूपी के कन्नौज जिले से पकड़ा है। आरोपी कन्नौज जिले के गांव चंद्रपुर निवासी विकास बाबू उर्फ विकास शंखवार पिछले चार साल से फ्रूट कारोबारी के पास काम कर रहा था। पुलिस ने उस पर चोरी के आरोप में केस दर्ज किया था। 1 अगस्त को चोरी करके हो गया था फरार भूना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि भूना के वार्ड नंबर एक निवासी मनोज चुघ की सब्जी मंडी में फ्रूट कारोबार की दुकान है। आरोपी विकास उसकी दुकान पर कर्मचारी के तौर पर काम करता था। 1 अगस्त को जब सब्जी मंडी छुट्टी के कारण बंद थी। उस समय आरोपी अकेला दुकान में मौजूद था। उसने इसका फायदा उठाकर गल्ले को हथौड़े से तोड़कर उसमें रखी 4 लाख 80 हजार की नकदी चुरा ली और फरार हो गया। यूपी भेजी गई टीम भूना थाना प्रभारी ने एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम यूपी भेजी। यूपी की स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया गया। इसके बाद आरोपी विकास को टीम गिरफ्तार कर अपने साथ फतेहाबाद लेकर आई।
फतेहाबाद पुलिस ने UP से पकड़ा फ्रूट कारोबारी का कारिंदा:दुकान से चुरा ले गया था 4.80 लाख रुपए; कन्नौज से लेकर पुलिस
1