फतेहाबाद में अग्रवाल समाज के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, सहसचिव व कैशियर पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। उपप्रधान और सचिव पद पर निर्विरोध रूप से चयन हो गया है। देशराज बंसल को उपप्रधान और ललित गोयल को सचिव चुन लिया गया है। दरअसल, पहले छह पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा करवाए थे। मगर अब चार दावेदारों के नाम वापस लेने से चार पदों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनके बीच 3 अगस्त को अग्रवाल धर्मशाला में चुनाव करवाया जाएगा। इन उम्मीदवारों में वापस लिए नाम अग्रवाल समाज के चुनाव के लिए एडवोकेट राकेश गर्ग, सीए विकास बंसल व अनिल मित्तल को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। एडवोकेट राकेश गर्ग ने बताया कि शिवलाल गुप्ता ने उपप्रधान पद, दिनेश बंसल व राजेश जैन ने सचिव पद और अनिल गोयल ने सहसचिव पद से नामांकन वापस ले लिया है। इन पदों के लिए ये होंगे उम्मीदवार प्रधान पद के लिए – वेद मंगल व मनोज गर्ग बड़ोपलिया। वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए – प्रयास गर्ग, सुशील गोयल व अमित गर्ग। सहसचिव पद के लिए – पीतांबर सिंगला व अजय मंगल। कोषाध्यक्ष पद के लिए – रवि सिंगला, सतीश गर्ग व अमित बंसल। 590 वोटर्स बैलेट पेपर से करेंगे वोटिंग चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि बैलेट पेपर से 3 अगस्त को अग्रवाल समाज के रजिस्टर्ड 590 सदस्य वोटिंग के जरिए इन चार पदों पर चयन करेंगे। वोट अग्रवाल धर्मशाला में डाले जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती करके रिजल्ट जारी किए जाएंगे। जानिए…. किस दावेदार को कौन सा मिला निशान वेद मंगल – झंडा मनोज गर्ग – त्रिशूल प्रयास गर्ग – चढ़ता सूरज सुशील गोयल – ट्रैक्टर अमित गर्ग – मोटर कार अजय मंगल – शेर पीतांबर सिंगला – रेल रवि सिंगला – कुर्सी सतीश गर्ग – छतरी अमित बंसल – ट्रॉफी
फतेहाबाद में अग्रवाल समाज प्रधान पद पर होगा आमने-सामने मुकाबला:निर्विरोध चुने गए उपप्रधान व सचिव; 3 अगस्त को होगी वोटिंग
2