फतेहाबाद में अग्रवाल समाज के चुनाव के लिए वोटिंग आज रविवार को होगी। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। 580 वोटर्स वोट डालेंगे। वोटर्स के लिए नाश्ते से लेकर लंच तक की व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ में मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा। सबसे पहले वोटर पर्ची मिलेगी। इसके बाद बैलेट पेपर से वोट डाला जा सकेगा। दरअसल, प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, सहसचिव व कैशियर पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे। उपप्रधान और सचिव पद पर निर्विरोध रूप से देशराज बंसल व ललित गोयल का चयन किया जा चुका है। शाम 4 बजे बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बुजुर्गों के लिए नीचे के कमरे में अलग से बूथ बनाया अग्रवाल धर्मशाला में निचले हिस्से के कमरा नंबर 11 में विशेष बूथ नंबर 5 बनाया गया है। इस बूथ पर बुजुर्गों या दिव्यांग वोटर के वोट डलवाए जाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि बुजुर्ग या दिव्यांगों को ऊपर के हिस्से में जाने पर दिक्कत होती है। चुनाव के लिए एडवोकेट राकेश गर्ग, सीए विकास बंसल व अनिल मित्तल को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इन पदों पर इन उम्मीदवारों में होगा मुकाबला प्रधान पद के लिए – वेद मंगल व मनोज गर्ग बड़ोपलिया। वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए – प्रयास गर्ग, सुशील गोयल व अमित गर्ग। सहसचिव पद के लिए – पीतांबर सिंगला व अजय मंगल। कोषाध्यक्ष पद के लिए – रवि सिंगला, सतीश गर्ग व अमित बंसल। जानिए…. किस दावेदार को कौन सा मिला निशान वेद मंगल – झंडा मनोज गर्ग – त्रिशूल प्रयास गर्ग – चढ़ता सूरज सुशील गोयल – ट्रैक्टर अमित गर्ग – मोटर कार अजय मंगल – शेर पीतांबर सिंगला – रेल रवि सिंगला – कुर्सी सतीश गर्ग – छतरी अमित बंसल – ट्रॉफी
फतेहाबाद में अग्रवाल समाज के चुनाव के लिए वोटिंग आज:वोटर्स के लिए नाश्ते-लंच की भी रहेगी व्यवस्था; 4 पदों पर होगा मुकाबला
1