फतेहाबाद पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) स्टाफ ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान अशोक नगर के खंडा चौक निवासी हिमांशु उर्फ लाला के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 315 बोर का पिस्तौल बरामद हुआ है। उसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई एवीटी स्टाफ प्रभारी वेदपाल ने बताया कि एएसआई सुखविंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में अशोक नगर में मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एवीटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए अशोक नगर क्षेत्र में नाकेबंदी की। इस दौरान युवक हिमांशु उर्फ लाला को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।
फतेहाबाद में अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार:वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी; नाकेबंदी कर पकड़ा
2