फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जश्न सिंह उर्फ डाकू पर पहले से 8 केस दर्ज हैं। जिन्हें ज्यादातर लड़ाई-झगड़े के केस शामिल हैं। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी। अब आरोपी जश्न सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 111(2)(b) के तहत केस दर्ज किया गया है। हिसार-सिरसा बाईपास के पास पकड़ा
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी वेदपाल ने बताया कि सीआईए टीम रतिया चुंगी से गांव अयालकी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब टीम हिसार-सिरसा बाईपास के समीप पहुंची तो एक युवक पुलिस गाड़ी को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसने अपनी पहचान गुरुनानकपुरा मोहल्ला जश्न सिंह उर्फ डाकू के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से प्वांइट 315 बोर पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद हथियार व कारतूस को मौके पर सील करके कब्जे में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न मुकदमे विचाराधीन हैं। रिकॉर्ड जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी जश्न सिंह उर्फ डाकू के खिलाफ ये हैं केस दर्ज 1. साल 2021 में आईपीसी की धारा 323, 34, 506 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज। 2. साल 2021 में आईपीसी की धारा 147, 323, 325, 436, 451, 506 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज।
3.साल 2022 में आईपीसी की धारा 34, 427, 436, 452 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज।
4. साल 2022 में आईपीसी की धारा 147, 323, 324, 436, 451, 506 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज। 5. साल 2022 में आईपीसी की धारा 147, 323, 294, 452, 506 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज। 6. साल 2023 में आईपीसी की धारा 399, 402 और आर्म्स एक्ट के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज। 7. साल 2023 में आईपीसी की धारा 147, 323, 324, 506, 341 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज। 8. साल 2024 में आईपीसी की धारा 147, 323, 395, 427, 452 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज।
फतेहाबाद में अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार:आरोपी जश्न उर्फ डाकू पर पहले से 8 केस दर्ज; CIA टीम ने पकड़ा
1